मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों के लिए 188.90 करोड़ रुपए की लागत की स्वीकृतियां प्रदान की हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र नैनीताल स्थित गर्जिया (घुघुतीधार)-बेतालघाट-खैरना-ओड़ाखान-भटेलिया-मुक्तेश्वर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-62) के किमी 1 से 30 तक मार्ग के पुननिर्माण कार्य हेतु 997.611 लाख रुपए, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में नवाबगढ़ पुल नं.-1 से खादर तक मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किए जाने हेतु 312.55 लाख रुपए की योजना के साथ ही कुम्भ मेला 2027 के अन्तर्गत हरिद्वार में हरकी पैड़ी से ललतारो सेतु तक गलियों का सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 925.94 लाख रुपए की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री धामी के द्वारा जनपद उधमसिंहनगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगला-किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-44) के किमी 12.6 से और किमी 15 से 17.942 तक के हिस्से को दो लेन से चार लेन में बदलने की योजना के लिए 8063.13 लाख रुपए की लागत की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

More Stories
खनन विभाग की टीम ने लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही की
मुख्यमंत्री धामी ने कन्या गुरुकुल की छात्रा को यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
पुलिस ने जनपद में स्कूली वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया