पुलिस ने हाइवे पर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया

सावन के अंतिम सोमवार को लेकर पुलिस ने हाइवे पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। इस बार एक दिन पहले ही गुरुवार को फोर्स को तैनात कर डायवर्जन लागू किया गया है। भारी वाहनों को बदले मार्ग से गुजारा जा रहा है।चार अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है। अंतिम सोमवार होने के कारण जिले में अधिक संख्या में कांवड़ियों के बेड़े गुजरेंगे। साथ ही जिले से भी अधिक लोग जल लेने के लिए बृजघाट और हरिद्वार गए हैं। सभी रविवार को सोमवार को जल लेकर अपने-अपने मंदिरों पर पहुंचेंगे। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले ही पुलिस कर्मियों को हाईवे पर तैनात कर दिया।

हाईवे पर यातायात पुलिस भी तैनात हो गई है। जबकि, शुक्रवार को होने वाले डायवर्जन को भी गुरुवार देर रात को ही लागू किया गया। यातायात प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि हाइवे पर फोर्स तैनात हो गया है। रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

About Author