हरिद्वार में सोमवार दोपहर को अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। आधे घंटे की बारिश में उपनगरी ज्वालापुर की सड़कों और गली मोहल्लों में जलभराव हो गया। सड़कों पर जलभराव से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी।
जहां जलभराव के बीच लोग त्योहारी सीजन में ग्राहक भी दुकानों में फंसे नजर आए। खासकर करवाचौथ की खरीदारी करने आई महिला ग्राहकों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार को सुबह से दोपहर तक हरिद्वार में धूप निकली गई लेकिन दोपहर ढाई बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और हरिद्वार में तेज बारिश शुरू हो गई।करीब आधे की बारिश से सड़कों पर एक फीट तक जलभराव हो गया। इस दौरान ज्वालापुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पुरानी अनाज मंडी आदि क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी।
More Stories
हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया
हरिद्वार नगर निगम ने तीसरी वेंडिंग जोन में लाभार्थियों के साथ अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की
परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया