जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 65 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 28 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को त्वरित एक्शन के निर्देश दिए गए।जनसुनवाई में लोगों ने मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, पेयजल और विद्युत संबंधी समस्याएं लोगों ने रखी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और स्थिरता बिल्कुल नहीं बरती जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

More Stories
राष्ट्रपति के पतंजलि दौरे को लेकर पतंजलि के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा
शिक्षित बेटियां अपनी आंतरिक शक्ति और प्रतिभा से भारत का गौरव बढ़ाएंगी : राष्ट्रपति
पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया