सभी अधिकारी आगामी बैठकों में विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ स्वंय शिरकत करें। आगामी बैठकों में सहयक के रूप में किसी भी अधीनस्थ कार्मिक को अनुमति नहीं दी जाएगी।जनपदीय बैठक में यह निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चल रहे विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की नवीनतम जानकारियों सहित स्वयं शिरकत करें। उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारियों को कार्यो एवं योजनाओं की पूर्ण जानकारी हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं, विशेषकर लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थी चयन में निष्पक्षता तथा पारदर्शिता बरती जाये। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने विभागीय परिसम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाने क े िलए कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता एवं समयबद्धता से कार्य सुनिश्चित करने के िलए ई-ऑफिस प्रणाली का उपयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने पीआरडी स्वंय सेवकों का वेतन तत्काल आहरित करने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए। डीएम ने अघोषित विद्युत कटौती रोकने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कांवड़ मेला और मानसून से सम्बन्धित कार्यों को अपनी प्राथमिकता में शामिल करने काे कहा।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा