हरिद्वार खनन विभाग ने मंगलवार को तहसील लक्सर के ग्राम रामपुर रायघटी क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन की शिकायत पर निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान रामपुर रायघटी एवं भिक्कमपुर जीतपुर स्थित आठ रिटेल भण्डारणों पर छापेमारी की गई।इस दौरान आठ रिटेल भण्डारणों में गंगा से अवैध खनन कर उपखनिज रेत लाये जाने की पुष्टि पर रिटेल भण्डारणों को मौके पर सीज कर दिया गया। जिला खान अधिकारी मौ. काजिम खान ने बताया कि ई-रवन्ना पोर्टल को अस्थायी रूप से निलम्बित कर दिया गया है।

More Stories
कनखल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवको की मौत हुई
जिलाधिकारी ने शहर के कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
हरिद्वार पुलिस ने स्नान को लेकर यातायात प्लान लागू किया