रोशनाबाद स्टेडियम में गुरुवार से युवा आल स्टार्स चैंपियनशिप शुरू होगी

स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में गुरुवार से युवा आल स्टार्स चैम्पियनशिप शुरू होगी। यह कबड्डी के खेल में होने वाली अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता है। इसका उद्देश्य युवा कबड्डी प्रतिभाओं को निखारने और कबड्डी को प्रोत्साहित करना है।इस चैम्पियनशिप में युवा कबड्डी सीरीज के 11वें संस्करण की 6 टीमों के साथ-साथ प्रो-कबड्डी लीग के युवा खिलाड़ियों की 6 टीमें भी भाग लेंगी। उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए इस लीग में 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनकी चयन प्रक्रिया चल रही है।

About Author