बीते दिन हरिद्वार से एक चौका देने वाली खबर सामने आई जिसमें एक महिला खुद की ही शादी से पहले अपने प्रेमी संग भाग गई।
हरिद्वार के रुड़की से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक प्रेमिका अपने ही प्रेमी संग भाग गई। बता दे की युवती की सगाई हो चुकी थी और कुछ दिन बाद ही उसकी शादी भी होने वाली थी। परिवार और परिजन शादी की तैयारियों में व्यस्त थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये खुशी बस कुछ ही देर की है।परिजनों की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस चौकी में केस दर्ज किया गया। दरअसल सुल्तानपुरी की यह युवती एक पार्लर में काम सीखती थी। बीते बुधवार भी युवती रोज की तरह काम के लिए निकली पर वापस नहीं आई। जब काफी देर तक युवती का कोई पता नही लगा तो परिजनों ने परेशान होकर उसे ढूंढना शुरू शुरू कर दिया । काफी तलाश के बाद जब घर पहुंचे टेबल पर एक कागज मिला जो युवती ने जाने से पहले लिखा था।
जो पत्र परिवार को मिला उसमें लिखा था की युवती अपनी मर्जी से अपने प्रेमी संग चली गई है। इतना ही नहीं उसमें ये भी लिखा था की उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए। हालांकि वही के चौकी इंचार्ज लोकपाल सिंह परमार के मुताबिक परिवार वालों के कहने पर युवती की गुमशुदगी का केस दर्ज किया का चुका है और तालाश शुरू कर दी गई है।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन