पिछले कुछ दिन से उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और दिन में चटख धूप ठंड से फौरी राहत दे रही है। हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ में पाला परेशानी का सबब बना हुआ है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज शाम से मौसम के करवट बदलने के आसार बन रहे हैैं। इससे खासकर पहाड़ी जिलों में कल से हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है।
नव वर्ष का स्वागत गुनगुनी धूप के बीच सुहावने मौसम में हुआ। लेकिन, अब मौसम में बदलाव के समीकरण बन रहे हैैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अरब सागर की ओर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ के सोमवार शाम तक उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है। ऐसे में मंगलवार से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ समेत आसपास के पहाड़ी इलाकों में हिमपात और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार समेत आसपास के मैदानी इलाकों में कोहरा व पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पडऩे से सड़कों पर आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने हरिद्वार में फरियादियों की समस्याएं सुनी
खराब मौसम के चलते स्कूटी सवार दो बहनों पर पेड गिरा
सिटी मजिस्ट्रेट ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापेमारी की