उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर की पैड़ी पहुंच कर ब्रह्मकुंड पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ गंगा पूजन किया।गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित प्रदीप झा ने उन्हें पूजन कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज, मदन कौशिक, सुरेश राठौड़, स्वामी यतिस्वरानंद और आदेश चौहान व रानी देवयानी. इस दौरान जहां पुलिस ने तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी थीं. वहीं भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत पर जमकर हमला बोला.बोलते हुए कहा कि पहले हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़े थे अब रामनगर चले गए हैं. आगे कहीं और चले जायेंगे.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘जहां तक तीन तिगड़ा काम बिगड़ा की बात है तो वह कांग्रेस पर लागू होता है. हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस में कहीं सोनिया गांधी हैं, कहीं प्रियंका गांधी हैं तो कहीं राहुल गांधी हैं. ऐसे ही उत्तराखंड में कहीं गणेश गोदियाल हैं, कहीं प्रीतम सिंह हैं और कहीं हरीश रावत हैं. तीन तिगड़ा काम बिगड़ा कांग्रेस पर लागू होता है. चुनावी सर्वे भी पहले भाजपा की सीटें कम बता रहा था. अब सर्वे में भी सुधार आया है. जब चुनाव के परिणाम आएंगे तो बीजेपी पार्टी 60 से ज्यादा सीट जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी.’
More Stories
अभिनेत्री कंगना रनौत ने पेंटागन मॉल पहुंच इमरजेंसी फिल्म का विरोध किया
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण पर नदारद मिले कर्मचारी वेतन रोकने के आदेश
अंडरवर्ल्ड डॉन को महंत पद की दीक्षा दिए जाने के मामले में उत्तराखंड सरकार ने जांच के आदेश दिए