हल्द्वानी: हल्द्वानी के तिकोनिया के पास कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। अलग लगने से कपड़ों के शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की दो गाड़ियों और कर्मचारी आग बुझाने में जुटे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर सर्विस ने जांच शुरू कर दी है।
आग से दुकान का सामान जलकर राख हो गया। फायर सर्विस ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि आग शोरूम मुफ्ती में लगी थी, जिससे लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि आग ने आसपास की दुकानों और घरों को अपनी चपेट में नहीं लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की