थाना क्षेत्र के बहादुरपुर जट में बारात में चल रहे गाने को बंद कराने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आने से माहौल गर्मा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।गांव के संभ्रांत लोगों ने भी स्थिति को संभाला। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने से पुलिस अलर्ट मोड पर रही। दूल्हे के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बहादरपुर जट निवासी हेमराज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके बेटे की घुड़चढ़ी के दौरान ढोल नगाड़े बजाकर मंदिर जा रहे थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और घुड़चढ़ी को रोककर ढोल बजाने से मना कर दिया। मामले ने तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। मामला बढ़ता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मामले को किसी तरह शांत कराया।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांति किया और माहौल खराब करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं, मामले में एक पक्ष के लोगों ने पंचायत कर इस तरह की पुनरावृत्ति न होने पर चर्चा की है। एसओ रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। किसी को भी माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये