रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आज सुबह एक हादसे में दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये। यहां रुद्रप्रयाग शहर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा एक ट्रक नदी में समा गया। जबकि पीछे से आ रहा बोलेरो वाहन भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 5 बजे एक ट्रक सब्जी लेकर नजीबाबाद से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रक रुद्रप्रयाग से लगभग 100 मीटर आगे चढ़ाई पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे अलकनंदा नदी में समा गया। ट्रक में सवार चालक-परिचालक ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई। चालक प्रवीण कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र दीपचंद निवासी बदालीखाल तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी और परिचालक जितेंद्र उम्र 32 वर्ष पुत्र केशवानंद निवासी बदालीखाल तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी शामिल हैं।
वहीं ट्रक के पीछे आ रहा बोलेरो वाहन ट्रक की चपेट में आने पर क्षतिग्रस्त हो गया। यह बोलेरो वाहन मजदूरों को लेकर रुद्रप्रयाग से नगरासू जा रहा था। बोलेरो सवार मजदूर मोहम्मद दिलशाद उम्र 22 वर्ष पुत्र जुनेद आलम निवासी श्रीनगर टम्टा मोहल्ला जनपद पौड़ी को मामूली चोट आई है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में किया गया। रेस्क्यू में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस पुलिस मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी
ज्वालापुर क्षेत्र में करोडो की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने
नेहरू युवा केंद्र ने जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया