संस्कृत को आमजन की भाषा बनाने के लिए सबसे पहले खुद को संस्कृत में वार्तालाप करने की आदत डालने के लिए विभागों में प्रशिक्षण अभियान शुरू किया गया है।15 दिन के इस अभियान में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, संस्कृत शिक्षा परिषद व निदेशालय के लगभग 55 अधिकारी-कर्मचारी आपस में संस्कृत भाषा में ही बातचीत करेंगे।
सोमवार को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सभागार में अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से संस्कृत भाषा में ही आपस में बात करने का संकल्प लिया गया। अकादमी के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य ने कहा कि भाषा का ज्ञान बोलने से होता है, इसलिए, अभ्यास की आवश्यकता है, संस्कृत भाषा से अनेक भाषाओं का उद्भव हुआ। इसलिए संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी कहा गया है। कहा अकादमी परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों सहित चालक, परिचारक, सुरक्षाकर्मी व उद्यान रक्षक भी संस्कृत भाषा में बोल-चाल करने का प्रशिक्षण लेंगे।
प्रशिक्षक डॉ. प्रकाश जोशी ने सभी प्रशिक्षार्थियों को विश्वास दिलाया कि वे बहुत कम समय में संस्कृत भाषा में बोल-चाल कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्ति बाद केवल निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है। इस अवसर पर अकादमी के वित्त अधिकारी सत्त्येंद्र प्रसाद डबराल, शोध अधिकारी डॉ. हरीशचंद्र गुरुरानी, सह शिक्षक केशवदत्त, अकादमी के प्रकाशन अधिकारी किशोरी लाल रतूडी, प्रशासनिक अधिकारी लीला रावत, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष रमा कठैत, कुलदीप सैनी, आशाराम सेमवाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे