देहरादून: आज सुबह उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास दिल्ली की एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 06.44 बजे थाना स्थानीय को कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिली की कोल्हुखेत से नीचे किसी वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर थाना से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। जिनके द्वारा बताया गया कि एक i20 कार जिसका नंबर डीएल 6 सीआर 8591 है। मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी, पानी वाला बैंड पर अनियंत्रित होकर मोड़ पर ऊपर वाली रोड से नीचे रोड पर गिर गई। जिसमें मौके पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। बाकी पांच व्यक्ति घायल है घायलों को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भिजवा दिया गया है।
मृतक व्यक्ति
1-अभिषेक (27 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी ज्योति नगर दिल्ली (वाहन चालक)
2-अंकित (26 वर्ष) निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून
घायल व्यक्ति
1-राजेश (38 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी शाहदरा दिल्ली
2-प्रतीक (21 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी शाहदरा दिल्ली
3-आयुष (19 वर्ष) पुत्र अशोक निवासी शाहदरा दिल्ली
4-उदित (21 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दीपक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून
5-देव (19 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दीपक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून
More Stories
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी
ज्वालापुर क्षेत्र में करोडो की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने
नेहरू युवा केंद्र ने जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया