धर्मनगरी में प्रस्तावित पॉड टैक्सी के रूट को लेकर व्यापारियों ने पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को शिकायत की. व्यापारियों ने कहा कि रूट बनाने से पहले सांसद को भी डीपीआर की जानकारी तक नहीं दी गई. व्यापारियों ने रूट बदलने की मांग की.सांसद डॉ. निशंक ने जिलाधिकारी और मेट्रो रेल कॉपरेशन के अधिकारियों को व्यापारियों से बातचीत करने के लिए निर्देशित किया.
हरिद्वार डामकोठी पहुंचने पर व्यापारियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने कहा कि कार्यादायी संस्था उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा उपलब्ध मानचित्र के अनुसार हरिद्वार शहर के बीचोंबीच से जाना प्रस्तावित है. उक्त योजना हरिद्वार की भोगौलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर नहीं बनायी गयी है. इसलिए सभी विरोध कर रहे हैं. निशंक ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को फोन पर स्थानीय व्यापारी, श्रीगंगा सभा, संत समेत अन्य लोगों से बैठक कर बातचीत की।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण