देहरादून : उत्तराखंड में आज नए कोरोना संक्रमितों के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। आज प्रदेश भर में 3,012 मामले सामने आए हैं। वहीं 734 कोरोना संक्रमित रिकवर होकर घर लौटे। इसके बाद से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21,014 तक पहुंच गई है, जिनका उपचार जारी है।
आज 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 1,919 तक पहुंच गई है।
प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,29,205 तक पहुंच गया है। जिसमे से 1,03,633 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
आज सबसे ज्यादा केस देहरादून में आए। देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, चमोली में 24, चंपावत में 28, नैनीताल में 258, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 137, उधमसिंह नगर में 565 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं।
8 जिलों के बने 106 कंटेन्मेंट जोन:
इन अस्पतालों में 30 से 42 साल उम्र तक के 27 मरीजों की मौत:
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे