देहरादून। कल 14 मार्च को उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई के अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सभी प्रदेशवासियों से फूलदेई पर्व को लोकप्रिय बनाने की अपील की है. अनिल बलूनी ने कहा कि फूलदेई पर्व को उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. फूलदेई पर्व जनजीवन,ऋतुओं और वैज्ञानिक पक्ष से जुड़ा हुआ है और किसी भी समाज के विकास में रीति-रिवाजों और लोकपर्वों का प्रमुख योगदान होता है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इगास (बूढ़ी दीवाली) पर्व को सभी उत्तराखंड वासियों ने मिलकर देश विदेश तक पहुंचाया है. उत्तराखंड के लोगों ने इगास पर्व को वैश्विक पहचान दी है. राज्यसभा सांसद ने फूलदेई पर्व पर घर की दहलीज पर पुष्प वर्षा करने के लिए सभी प्रदेशवासियों से अपील की है. राज्यसभा सांसद ने फूलदेई पर्व को जीवंत बनाने के लिए भी सभी प्रदेश वासियों से अपील की है।

More Stories
रिस्पना पुल से हरिद्वार बाईपास तक प्रस्तावित फोरलेन एलिवेटेड रोड की एसआइए रिपोर्ट तैयार
यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने में उत्कृष्ट कार्य करने पर 73 ग्राम प्रधानों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया
प्रदेश की सबसे बेहतर कोतवाली के रूप मे ज्वालापुर कोतवाली को सम्मानित किया गया