धर्मनगरी हरिद्वार के देहात इलाके त्योहार सीजन में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील माने जाते हैं। पथरी थाना क्षेत्र में पूर्व में त्योहारों पर हुए बवाल को देखते हुए होली से पहले हरिद्वार पुलिस चौकन्नी हो गई है।सड़कों पर पुलिस को मुस्तैद करने के साथ ड्रोन से भी पूरे इलाके पर नजर रखनी शुरू कर दी है। पुलिस की विशेष टीम ड्रोन से समस्त क्षेत्र पर पैनी नजर रख रही है।
एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने सभी थाना प्रभारियों को होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पथरी क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले धनपुरा, घिस्सुपुरा, फेरूपुर, बादशाहपुर आदि गांव शांति व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील हैं। एसएसपी के निर्देश पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने संवेदनशील गांवों के गण्यमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा।
इसके अलावा इन गांवों में पीएसी तैनात करते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में कई गांवों की ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई। ताकि पता लगाया जा सके कि किसी ने ईंट, पत्थर आदि जमा करते हुए माहौल खराब करने की साजिश तो नहीं रची है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि होली के त्योहार पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है। कोई भी व्यक्ति जो कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण