इस वर्ष श्रावण मास के कावड़ मेले में हरिद्वार आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की रिकॉर्ड संख्या रही। जिला प्रशासन ने 4 करोड़ 14 लाख 40 हजार कावड़ियों के हरिद्वार से जल भरने का दावा किया है।22 जुलाई से प्रारंभ होकर 2 अगस्त तक चला श्रावण मास का कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने विविध आंकड़े जारी किए। जिसके अनुसार कांवड़ मेला के 12 दिनों में देश के अनेक प्रांतो से 4 करोड़ 14 लाख 40 हजार कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे और यहां से गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
मेला के दौरान कांवड़ियों के गंगा में डूबने की 221 घटनाएं हुई जिनमें से एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी व बीईजी(सेना) के तैराक जवानों व गोताखोरों ने 214 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर जीवन दान दिया। पांच कांवड़ियों की डूबने से मौत हो गई और दो अभी तक लापता हैं। इस अवधि में सड़क व अन्य दुर्घटनाओं में 10 कांवड़ियों की मृत्यु हो गई।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये