देहरादून। उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, विभिन्न बैच के 13 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं।जिनमें 2010 बैच के योगेंद्र यादव, 2010 बैच के उदय राज सिंह, 2010 बैच के देवकृष्ण तिवारी, 2010 बैच के उमेश नारायण पांडे, 2010 बैच के राजेंद्र कुमार , 2011 के ललित मोहन रयाल , 2011 के कमेंद्र सिंह, 2013के हरीश चंद्र कांडपाल, 2014 के विनीत तोमर, 2014 बैच के मनोज गोयल , रोहित मीणा और संजय कुमार शामिल हैं।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल