पौड़ी: उत्तराखंड में पौड़ी के लैंसडाउन से दुःखद खबर है। यहां सेना भर्ती की लिखित परीक्षा देने आये 11 लड़के और एक चालक सडक हादसे का शिकार हो गये। जानकारी के मुताबिक, थलीसैंण से यह मैक्स वाहन सेना परीक्षा देने आये लड़कों को लेकर आया था। यह मैक्स वाहन थलीसैंण से लैंसडाउन जा रहा था, जो झारापानी से जहरीखाल के बीच मे दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे। पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को सेना अस्पताल और कैंट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जिसकी पहचान सुरेंद्र चौहान पुत्र दलीप चौहान, उम्र 20 साल, ग्राम कुणेथ, तहसील थलीसैण के रूप में हुई है।
मृतक
सुरेंद्र चौहान पुत्र दलीप चौहान, उम्र 20 साल, ग्राम कुणेथ, तहसील थलीसैण
दुर्घटना में घायल
- थलीसैण प्रखंड के अंतर्गत ग्राम कुणेथ निवासी मैक्स वाहन चालक देवेंद्र पुत्र जसवीर, (कोटद्वार रेफर)
- प्रदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह थैलीसैण,
- अखिलेश सिंह
- अमरदीप सिंह रावत
- ग्राम पूरणघेरा निवासी सूरज पुत्र सत्येंद्र,
- ग्राम मेलधार निवासी अमित भंडारी पुत्र प्रेम सिंह,
- जितेंद्र पुत्र बहादुर सिंह,
- अंकित चौहान
- सूरज सिंह
- ग्राम धूरी निवासी प्रेम सिंह पुत्र केशर सिंह
- हरीश चौहान पुत्र श्याम सिंह, (कोटद्वार रेफर)
गौरतलब है कि, कोटद्वार के गबर सिंह कैंप में आयोजित सेना भर्ती रैली में दौड़, शारीरिक और मेडिकल परीक्षण के बाद चुने गए युवाओं की पूर्व में 28 फरवरी को लिखित परीक्षा होनी थी। लेकिन, तकनीकी कारणों से पेपर स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद सेना ने 28 मार्च को जीडी की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित की।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक एन एंड कोर्ड की बैठक संपन्न
मशहूर गायक व लेखक ने हरिद्वार में नीलेश्वर महादेव का अभिषेक किया
भेल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा आरोग्य जीवनसाथी अभियान की शुरुआत की गई