हरिद्वार जिले के रुड़की से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया. इस घटना से गुस्साए युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक के पिता को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है.घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
दरअसल प्रेमी का पिता मंगलौर क्षेत्र में प्रेमी युगल को ढूढने के लिए आया हुआ था. मृतक सहारनपुर क्षेत्र का रहना वाला था. दो दिन पूर्व मृतक का पुत्र मंगलौर क्षेत्र के रहने वाली युवती को भगा ले गया और युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. प्रेमी युगल के घर से फरार होने पर दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच युवती के परिजनों ने युवक के पिता को घेर लिया और पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज वारदात के पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया.
बताया गया कि घटना के बाद से युवती के परिजन फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. इस संबंध में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का पुत्र मंगलौर क्षेत्र की युवती को लेकर फरार हुआ था. मृतक बेटे को ढूंढने के लिए ही क्षेत्र में आया हुआ था. दूसरे पक्ष द्वारा पिता की हत्या कर दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रेमी जोड़ा अभी भी फरार है. साथ ही लड़की पक्ष के लोग भी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये