प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड सैन्य धाम की आज यानी बुधवार को नींव रखी जाएगी. इसके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सैन्य धाम में शहीद परिजनों का सम्मान भी करेंगे.साथ ही इस सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जा रहा है.
सैन्य धाम के शिलान्यास को लेकर मंगलवार को प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा क्षेत्र में अंतिम चरण की बैठक की. बैठक के बाद जोशी ने कहा कि सैन्यधाम के रूप में उत्तराखंड का पांचवां धाम विकसित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के शहीदों की यादों को संजोकर रखा जाएगा. सैन्यधाम के लिए 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी को लाया गया है. जिसे अमर जवान ज्योति की बुनियाद में लगाया जाएगा. वीर शहीदों के परिवारों के आंगन की मिट्टी लाने के लिए 15 नवंबर से प्रत्येक जनपद और ब्लॉक में शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई थी. 63 करोड़ की लागत से बनने वाले सैन्यधाम में शहीद जसवंत सिंह और हरभजन सिंह के मंदिर बनाए जाएंगे.
जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के मुताबिक इस पर काम करते हुए देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से विशाल सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि गुनियाल गांव पुरुकुल में बन रहे इस सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जा रहा है.
सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि पिछले एक महीने से चल रही सैनिक सम्मान यात्रा के दौरान पहले विश्व युद्ध से लेकर आज तक के शहीदों के घर के आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र कर सैन्य धाम का 15 दिसंबर को भूमि पूजन किया जाना है. वहीं, भूमि पूजन के दौरान देहरादून के 204 शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा.
More Stories
हरिद्वार दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने भीमगोडा बैराज पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने अलीपुर बहादराबाद में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पुनरुद्धार केंद्र का लोकार्पण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ड्रेनेज मास्टर प्लान के संबंध में बैठेक हुई