मुजफ्फरनगर जिले से नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए युवक का शव रविवार को पेड़ से लटका मिला है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत रविवार को कांवड मार्ग स्थित आम के पेड़ से शव लटका होने की सूचना पुलिस को मिली।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रांत कुमार पुत्र यशवीर सिंह निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि विक्रांत नौकरी की तलाश में हरिद्वार गया था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये