मुजफ्फरनगर जिले से नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए युवक का शव रविवार को पेड़ से लटका मिला है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत रविवार को कांवड मार्ग स्थित आम के पेड़ से शव लटका होने की सूचना पुलिस को मिली।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रांत कुमार पुत्र यशवीर सिंह निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि विक्रांत नौकरी की तलाश में हरिद्वार गया था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे