उदासीनाचार्य भगवान श्री चंद की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी

उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र की जयंती के आयोजन को लेकर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में संतों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष शामिल हुए।

कनखल स्थित अखाड़े में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीचंद्र की 530वीं जयंती सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनायी जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा व संत सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रमों में अनेक गणमान्य लोग व देश भर से श्रद्धालु शामिल होंगे। कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा कि भगवान श्रीचंद्र ने पूरे देश का भ्रमण कर तत्कालीन समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज को एकजुट किया और धर्म और अध्यात्म के मार्ग अग्रसर किया। उन्होने बताया कि भगवान श्रीचंद्र जयंती के अवसर पर 10 सितंबर को श्री चंद्राचार्य चौक से शोभायात्रा निकाली जाएगी। 12 सितम्बर को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योगगुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी मुख्य अतिथी होंगे।

About Author