जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील हरिद्वार के सभागार में आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील दिवस में 64 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।इस मौके पर जिलाधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि जन-समस्याओं के निस्तारण में कहीं पर भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों में राजस्व, विद्युत, पुलिस, जमीन की पैमाइश, अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, सम्पत्ति में नाम दर्ज करने, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आये हुए सभी प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।
More Stories
भारी बारिश के चलते अनावश्यक यात्रा न करें : जिलाधिकारी
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से बड़ा हादसा