विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक कराने के लिए यूपी और उत्तराखंड के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समन्वय बनाकर काम करने की बात कही। साथ ही बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब की बिक्री पर नजर रखने को कहा।रविवार को रुड़की आईआईटी के एक सभागार में सहारनपुर और हरिद्वार के अधिकारियों की बैठक हुई। दोनों जिलों के अधिकारियों ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में एक साथ चुनाव होते हैं। यूपी में कई चरणों में चुनाव होते हैं। उत्तराखंड में एक ही चरण में चुनाव होता है।
यूपी के पश्चिमी जिलों और उत्तराखंड में अब तक एक ही चरण में चुनाव होते आए हैं। हरिद्वार से पश्चिमी यूपी के कई जिले लगे हैं। ऐसे में चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए इन जिलों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करना होगा। सीओ और एसडीएम स्तर के अधिकारी आपस में संवाद कर चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और शराब बिक्री पर विशेष नजर रखकर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, डीआईजी/एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, हरिद्वार एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, सीओ रुड़की विवेक कुमार, सीओ लक्सर बीएस चौहान, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला आदि मौजूद थे।
More Stories
तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने हरिद्वार में फरियादियों की समस्याएं सुनी
खराब मौसम के चलते स्कूटी सवार दो बहनों पर पेड गिरा
सिटी मजिस्ट्रेट ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापेमारी की