गंगा में अवैध खनन को लेकर मातृ सदन के स्वामी शिवानंद ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी, खनन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, पूर्व हरिद्वार डीएम सी रविशंकर और वर्तमान डीएम विनय शंकर पांडे पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि एनएमसीजी के आदेश को दरकिनार कर गंगा में अवैध खनन कराया गया। रायवाला से भोगपुर तक खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया, लेकिन कानूनों को ताक पर रखकर अवैध खनन कराया गया। अब हाईकोर्ट के आदेश पर खनन को गलत ठहराते हुए बंद करने का आदेश जारी हुआ है। वह इस निर्णय का स्वागत करते हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ क्षतिपूर्ति की मांग की। स्वामी शिवानंद ने कहा कि अनशन के दौरान उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए हैं। अब कोर्ट के माध्यम से आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी।

More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया