उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार का मंगलवार शाम एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि वह थलीसैंण से देहरादून जा रहे थे, इसी दौरान उनकी एसयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दुर्घटना में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को मामूली चोटें आई हैं। उनके साथ वाहन में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धन सिंह रावत के साथ उनका स्टाफ था, काफिले की कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस दुर्घटना में कई अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं हैं। बता दें कि एक समय धन सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री बनने की रेस में था, हालांकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी बीजेपी ने अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता। हादसे वाली जगह से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें लोगों को पलटी हुई एसयूवी कार के पास राहत बचाव कार्य में जुटे देखा जा सकता है।
More Stories
गुर्जर महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने लंढौरा कस्बे को सील किया
सूचना महानिदेशक ने सत्यम हेल्प फाऊंडेशन द्वारा नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन किया
पेड़ गिरने से छात्रा की दुखद मौत का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया