यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में अब भी कई भारतीय छात्र वहां फंसे हुए है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा जारी ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को वापस स्वदेश लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है। प्रदेश सरकार ने यूक्रेन से लौट रहे उत्तराखंड के नागरिकों को निशुल्क घर तक पहुंचाने का फैसला किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस संबंध में अपर सचिव गृह अतर सिंह की ओर से स्थानिक आयुक्त को एक पत्र भी भेजा गया है।
इस पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन से भारत लौटे उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को निशुल्क उनके घर तक निशुल्क पहुंचाया जाएगा। छात्र ट्रेन, बस या टैक्सी जिस भी माध्यम से घर जाना चाहेंगे, उन्हें वह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह निशुल्क व्यवस्था का इंतजाम स्थानिक आयुक्त कार्यालय कराएगा। इतना ही नहीं इसका सारा खर्च खुद राज्य सरकार उठाएगी करेगी।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन