आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने एवं किसी भी प्रकार की आतंकी, अवांछनीय गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं
इस दौरान शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक बड़े स्तर पर किराएदार, कामगार एवं घरेलू नौकरों के सत्यापन के साथ-साथ अन्तर्राज्यीय बॉर्डर एवं थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग के आदेश जारी किए गए हैं।बीडीएस एवं स्वान दल के सचल दस्ते के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि के अतिरिक्त लगातार होटल, लॉज, धर्मशाला एवं सुनसान व संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग जारी रहेगी।
थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, होटल, धर्मशालाओं आदि में भी स्थानीय पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अभिसूचना शाखा को भी गोपनीय सूचनाओं के संग्रहण एवं समय से उक्त सूचनाओं की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये
राज्यपाल ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया