एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बुधवार को अपने कार्यालय में ऑटो-विक्रम यूनियन के प्रबंधकों के साथ बैठक की। जिसमें हरिद्वार शहर के विभिन्न ऑटो-विक्रम यूनियनों के प्रबंधकों के साथ रूट निर्धारण की रणनीति बनाई गई।बैठक में एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी ऑटो-विक्रम यूनियन अपने ऑटो विक्रम चालकों का सत्यापन कराएं। हरिद्वार शहर में लागू वन-वे योजना का पालन करें।
अनाधिकृत स्थानों पर वाहन पार्क कर अनावश्यक ट्रैफिक जाम उत्पन्न करने से बचें। ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों को कोई परेशानी न हो. सभी ऑटो रिकार्ड में रेट लिस्ट चस्पा की जाए। ताकि श्रद्धालुओं से मनमाना किराया न वसूला जाए। तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण एवं मधुर व्यवहार किया जाय।
वाहन में क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाएं। वाहन चालकों को जिले में समय-समय पर यातायात पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों में भेजकर उनकी जांच कराएं। ऑटो-विक्रम यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी पुलिस अधीक्षक यातायात के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।
More Stories
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा