शारदीय कांवड़ मेला शुरू होते ही पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर ड्यूटी संभाल ली। पूरे मेला क्षेत्र को छह जोन व 16 सेक्टर में बांटते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। एसपी जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला आदि अधिकारियों ने मेला ड्यूटी में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी जितेंद्र मेहरा ने कहा कि आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें और ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू कराया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मेले में आसमाजिक तत्वों से सचेत रहकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली संभावनाओं, डीजे में भड़काऊ गाने चलने अथवा सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है।
More Stories
हरिद्वार रोड पर चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के खिलाफ अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी ने सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार से संबंधित बैठक कर दिशा निर्देश दिये
मुख्यमंत्री धामी अचानक हरिद्वार दौरे पर पहुंचे