कांवड़ मेले के शुरुआती पांच दिनों में एसडीआरएफ टीम ने 40 कांवड़ियों की जान बचाई है। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जवानों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों के द्वारा डूबने से बचाया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार में 04 टीमें नियुक्त की गई हैं, जिनमें कुल 24 डीप ड्राइवर्स जवान नियुक्त हैं। दूसरी ओर ऋषिकेश क्षेत्र में 02 टीमें तैनात की गई है जिनमें से एक टीम ढालवाला में रिजर्व रखी गई है। उन्होंने जनपद हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान डूबते कांवड़ियों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए मुख्य आरक्षी आशिक अली, मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह व आरक्षी शिवम को 02-02 हजार रुपये व कांगड़ा घाट पर तैनात समस्त एसडीआरएफ टीम को रु 2,500 के नगद पुरस्कार देने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कांगड़ा घाट पर तैनात पूरी एसडीआरएफ टीम को पुरस्कृत करने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुशंसा की है।
More Stories
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया