भूपतवाला स्थित श्री सिद्ध पीठ पवित्र गुफा वैष्णों देवी माता लाल देवी मंदिर में संत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान हीराबेन की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि माता-पिता और गुरु का सम्मान करना भारत की संस्कृति है। भक्त दुर्गादास ने अनोखी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर इसी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म संस्कृति को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। वैष्णो देवी गुफा मंदिर में देवी देवताओं के साथ दिवंगत हीराबेन की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गादास ने मिसाल कायम की है।
More Stories
जनपद को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया
बाइक की रफ्तार तेज होने से दो युवकों की मौत
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की