उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक घटना हो गई है। उत्तरकाशी जिले के विकासखंड में एक 35 वर्षीय ग्रामीण महिला की पहाड़ी से गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है। आपको बता दें कि महिला के साथ यह हादसा तब हुआ जब महिला घास काटने के लिए गई थी। घटना सुबह साढ़े 9 बजे की बताई जा रहे रही है। आपको बता दें कि महिला घास काट रही थी कि तभी उनका पैर अचानक से फिसल गया और वह गहरी खाई के अंदर जा गिरी, जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। महिला के साथ आईं अन्य महिलाओं ने तुरंत ही ग्रामीणों को इस हादसे के बारे में सूचना दी और ग्रामीणों ने मिलकर भारी मशक्कत के बाद उनको खाई से बाहर निकाला। इसके बाद 108 वाहन की मदद से उनको सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। मगर हायर सेंटर जाने के दौरान उन्हें रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि महिला के दो बच्चे हैं और उनकी 12 साल की बेटी और 6 साल के बेटे के सिर पर से मां का आंचल उठ चुका है।
More Stories
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी
ज्वालापुर क्षेत्र में करोडो की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने