देहरादून: उत्तराखंड में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है, लेकिन कोविड कर्फ्यू का कोई बहुत ज्यादा लाभ होता नहीं दिखाई दे रहा है।प्रदेश में लगातार नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने के संकेत दिए है।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि, परिस्थितियों को देखते हुए कोविड कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा, प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है। वहीं प्रदेश में शादियों में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए भी नया नियम लागू किया गया है। सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार द्वारा शादियों में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए कोराना की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। ऐसा करने से शादियों के जरिए कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सकता है। बता दें कि, वर्तमान में होने वाली शादियों में लागों की संख्या को सीमित करते हुए अधिकतम संख्या 20 की गई है।
उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन खरीदने की निविदा जारी की गई है, जिसके तहत सरकार के द्वारा 20 लाख वैक्सीन की डोज निर्यात की जानी है। सरकार स्पूतनिक वैक्सीन को इस टेंडर के माध्यम से खरीदने जा रही है। विशेषज्ञ बताते है कि स्पतूनिक वैक्सीन सबसे बढ़िया है और भारत सरकार के द्वारा इसके रेट भी तय कर दिए गए हैं। 995 रुपये के रेट स्पूतनिक वैक्सीन की एक डोज भारत में मिलेगी। वहीं सुबोध उनियाल में कहा कि सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। इसके तहत जो भी वैक्सीन सरकार खरीदेगी सभी निशुल्क लगाई जाएंगी।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन