हरिद्वार दौरे पर आए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कही यह बड़ी बात

हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हरिद्वार दौरे के दौरान एक आश्रम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है और भारत अब उत्थान की पटरी पर आगे बढ़ चला है. इसके रास्ते में जो आएंगे, वह मिट जाएंगे. भारत अब उत्थान के बिना रुकने वाला नहीं है. मोहन भागवत ने कहा कि हम अलग-अलग हैं. हम विभिन्न हैं, लेकिन हम अलग नहीं हैं. एक होकर हम देश के लिए अगर जीना-मरना शुरू कर दें और जिस गति से देश उत्थान के मार्ग पर चल रहा है तो मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि देश को अखंड भारत बनने में 20 से 25 साल का समय ही लगेगा.

उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी गति को तीव्र कर लें तो यह समय आधा हो जाएगा और यह होना भी चाहिए. हम अहिंसा की बात कहेंगे पर हाथों में डंडा भी रखेंगे, क्योंकि यह दुनिया शक्ति को ही मानती है. उन्होंने कहा भारत उत्थान की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है और सीटी बजाकर कह रहा है उत्थान की इस यात्रा में सब उनके साथ आओ. उसको रोकने का प्रयास ना करें. जो कोई भी रोकने वाले हैं, वह साथ आ जाएं और अगर साथ नहीं आते तो रास्ते में ना आएं, रास्ते से हट जाएं. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि, जिस प्रकार भगवान कृष्ण की अंगुली से गोवर्धन पर्वत उठ गया था, उसी तरह संतों की अंगुली यानी आशीर्वाद से भारत पुनः अखंड भारत बनेगा.

इसके साथ संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि इसे कोई रोकने वाला नहीं है, लेकिन यदि आमजन थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद के सपनों का अखंड भारत 10 से 15 साल में ही बन जायेगा. एक हजार साल से भारत के सनातन धर्म को समाप्त करने के प्रयास लगातार किए गए. लेकिन वह मिट गए, पर हम और सनातन धर्म आज भी मौजूद हैं. गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हरिद्वार स्थित श्री कृष्ण निवास आश्रम और पूर्णानंद आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और गुरुत्रय मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम ने मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए थे.

About Author