उत्तराखंड परिवहन निगम के संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर हरिद्वार डिपो में एक दिवसीय धरना दिया। बस अड्डा परिसर में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर रोष जताया।
हालांकि कर्मचारियों ने संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी। जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी
मंगलवार को उत्तराखंड रोडवेज संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने बस अड्डा परिसर में एकत्र होकर धरना दिया। संगठन के शाखा अध्यक्ष सोनू उपाध्याय ने कहा कि संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन शासन जायज मांग को लगातार अनदेखा करता आ रहा है। परिवहन निगम में करीब 2200 कर्मचारी 15 साल से रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन भी प्राप्त नहीं हो रहा है। कोरोना काल में भी निगम के संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारियों ने अपने जीवन की परवाह किए बगैर 24 घंटे कार्य कर जनहित में अपना योगदान देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को उसके घर तक पहुंचाया है। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो 12 अक्तूबर परिवहन निगम मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। धरना देने वालों में महामंत्री संजय सैनी, कोषाध्यक्ष राजपाल, आकाश तेश्वर, राहुल वैद, मुनिराम, अवनीश कुमार, अशोक कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया