उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के हरिद्वार स्थित ऋषिकुल परिसर के छात्रों की शिकायत पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामजी शरण शर्मा ने परिसर निदेशक से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है।छात्रों की शिकायत है कि कायचिकित्सा विभाग में कार्यरत तीन प्रोफेसर न छात्रों को पढ़ाते हैं और न ही ओपीडी में मरीज देखते हैं।
कुलसचिव रामजी शरण शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऋषिकुल परिसर के छात्रों ने कायचिकित्सा विभाग में कार्यरत तीन संकाय सदस्यों की शिकायत की है कि वे न कक्षाओं में पढ़ाते हैं और न ही ओपीडी में बैठते हैं। इस कारण उनका शिक्षण कार्य एवं चिकित्सा शिक्षण कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है।
More Stories
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 9 जोन 33 सेक्टर में बांटा
बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी गई
सिडकुल क्षेत्र में बदहाल सड़कों के लिए 3.86 करोड़ का बजट स्वीकृत