साल का आखिरी कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार (15 नवंबर) को मनाया जाएगा. इस दिन श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है.वहीं भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम भी कर लिया है. इसके साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ और आदेश दिया गया है कि सभी अपनी ड्यूटी पर मुस्तेद रहेंगे.
कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों को लेकर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया है कि पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन 33 सेक्टर में बांटा गया है साथ ही पर्याप्त ड्यूटियां लगा दी गई है. जोन में सीओ स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं और सेक्टर में इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी लगाए गए हैं. श्रद्धालु स्नान करेंगे तो उसके लिए जल पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है.
एसपी सिटी ने यह भी बताया कि इसके अलावा आपदा मित्र और वॉलिंटियर्स का भी वे लोग सहयोग ले रहे हैं और पीएसी में भी उनकी तैनात रहेगी. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दौरान घुड़सवार पुलिस भी तैनात रहेगी और एसडीआरएफ, फ्लड यूनिट सबको भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये