प्रेम नगर आश्रम परिसर में द्वितीय मां गंगा ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रेड आर्मी की टीम ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा की टीम को 80-58 से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में रेड आर्मी और पश्चिम रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें 88-64 से रेड आर्मी की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल बैंक ऑफ़ बड़ोदा और नॉर्दर्न रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 76-62 के अंतर से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से उत्तराखंड में जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है। इस प्रकार की प्रतियोगिता से हमारे राज्य के खिलाड़ियों को भी काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा।हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
More Stories
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की