देहरादून: उत्तराखंड में नर्सों के 2621 पदों पर आगामी 28 मई को होने वाली नर्सिंग भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। ताजा आदेशों के अनुसार अभी परीक्षा जून की द्वितीय व तृतीय सप्ताह में संभावित होगी।
यह परीक्षा देहरादून में 17 और हल्द्वानी में 10 केंद्रों पर होनी थी, लेकिन अब सभी जिलों में इसके परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है की फिलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब 28 मई तक अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र का शहर चुन सकेंगे।
आपको बता दें कि कुल 2621 पदों के लिए 9001 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है। इससे पहले यह परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोविड संक्रमण की वजह से स्थगित कर दी गई थी।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन