शासन द्वारा रोडवेज बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट किए जाने के विरोध में कर्मचारियों, आसपास के व्यापारियों और किसान यूनियन के नेताओं की बैठक हुई। गुरुवार को सभी ने रोडवेज को शहर से बाहर शिफ्ट किए जाने का विरोध किया।उन्होंने कहा कि अगर रोडवेज बस अड्डा शिफ्ट किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रोडवेज परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू क्रांति (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि प्रदेश में हरिद्वार जिले के साथ शुरू से ही भेदभाव किया जा रहा है। चाहे मूल निवास का मामला हो या सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने का। उन्होंने कहा कि जहां हरिद्वार जिले के रुड़की को कुंभ क्षेत्र से बाहर रखकर विकास कार्यों से वंचित रखा गया तो अब रोडवेज बस अड्डे और नवीन मंडी को शिफ्ट कर शहर की जनता के साथ सरकार कुठाराघात करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि भाकियू क्रांति किसी कीमत पर रोडवेज बस अड्डे और मंडी को शहर से बाहर नहीं जाने देगी। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि 1986 से यह बस अड्डा यहां पर है और शहर की पहचान है। इसके साथ ही आईआईटी, सीबीआरआई, एनआईएच आदि जैसे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थान यहां है। रोडवेज शिफ्ट होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कत होगी। इसके साथ ही इसके सहारे चल रहे होटल, रेस्टोरेंट आदि के सैकड़ों संचालक बेरोजगार हो जाएंगे।
More Stories
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा