राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए आए पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में ढाई माह बाद कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं। रविवार को राज्य में एक ही दिन में 36 नए मरीज मिले हैं।जिनमें राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए स्वर्गाश्रम आए 19 व्यक्ति भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से पिछले 24 घंटे में पांच हजार 372 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें पांच हजार 336 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पौड़ी जिले में सबसे अधिक 19 नए मरीज मिले हैं। नीलकंठ क्षेत्र के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि यह सभी राष्ट्रपति ड्यूटी में आए लोग हैं। जिसमें 12 पुलिसकर्मी और शेष अन्य विभागों के कर्मचारी हैं। इनकी एंटीजन जांच की गई थी। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। रिपोर्ट समय से आने के कारण इन्हें ड्यूटी से बाहर रखा गया था। इनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, उनको ट्रेस किया जा रहा है। इसके अलावा नैनीताल में सात, देहरादून में पांच, हरिद्वार और अल्मोड़ा में दो-दो और ऊधमसिंह नगर में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इधर, अलग-अलग जिलों में 10 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 44 हजार 219 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 30 हजार 476 लोग (96.01 प्रतिशत) स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 176 सक्रिय मामले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 94 मामले देहरादून जनपद में हैं। बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल में कोई सक्रिय मामला नहीं है, जबकि पांच जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।

About Author