धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री का विरोध करने पर पुलिस ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान युकां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हरिद्वार पहुंचे। वे अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयुर्वेदिक पशु चिकत्सा सेमिनार में शिरकत करने आए हैं। इसके बाद वे कनखल के वैश्य परिवार मिलन समारोह में शिरकत की।इस दौरान कांग्रेसियों ने उनका विरोध किया। जब सीएम धामी का काफिला गुजरा तो कांग्रेसी काले झंडे दिखाने के लिए दौड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया।
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अंकिता भण्डारी हत्याकांड़, भर्ती घोटाला, युवाओं पर लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर रोकने की मंशा पाले हुए थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि प्रदेश में युवाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भर्ती घोटाला और पेपर लीक से युवा हताश व निराश हैं।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा