दिसंबर में प्रधानमंत्री करेंगे काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट का उद्घाटन

नई दिल्ली/वाराणसी. अयोध्या में राम मंदिर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले साल 2023 के अंत तक ही तैयार हो सकता है. हालांकि उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम परियोजना, नदी तट पर ललिता घाट को काशी विश्वनाथ मंदिर से जोड़ने वाली परियोजना का यूपी चुनाव से पहले 13 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे.

श्रमिकों ने कहा कि वे 10 दिसंबर तक परियोजना को पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. काम में तेजी लाने के लिए लगभग 400 अतिरिक्त श्रमिकों को लाया गया है. बहुराष्ट्रीय कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग को ऑपरेशनल प्लानिंग का काम दिया गया था. प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में होने की वजह से यह परियोजना यूपी चुनावों के लिए भाजपा की प्राथमिकता सूची में है.

वाराणसी में ललिता घाट से मंदिर परिसर में मंदिर चौक तक 20-25 फीट चौड़ा गलियारा बनाने की योजना है ताकि एक समय में कम से कम 2 लाख लोगों की आमदरफ्त में कोई दिक्कत ना हो. इस परियोजना में तीर्थयात्रियों के लिए यात्री सुविधा केंद्र, गेस्टहाउस, धर्मशाला, पुस्तकालय और संग्रहालय जैसी कई सुविधाए भी बनाई जाएंगी. इस परियोजना के तहत बड़ी संख्या में सार्वजनिक शौचालय, श्रद्धालुओं की सुरक्षा साथ ही एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी व्हीकल्स के एंट्री की भी सुविधा होगी.परिसर के भीतर गंगा-व्यू कैफे, तीन मंजिला एम्पोरियम स्पेस से घिरा मंदिर चौक, फूड कोर्ट, दुकानें, आध्यात्मिक किताबों की दुकान, वीआईपी गेस्ट हाउस, मुमुक्षु भवन, वैदिक केंद्र, भोग शाला शामिल हैं. साथ ही एक पर्यटक सुविधा केंद्र, तीन यात्री सुविधा केंद्र, शौचालय ब्लॉक, सिटी संग्रहालय और वाराणसी गैलरी की भी योजना है. इन सेवाओं को PPP मॉडल पर चलाया जा सकता है

 

About Author