हरिद्वार के पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई पीसीएस परीक्षा

रिद्वार में पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की हुई थी। पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। शांतिपूर्ण तरीके से अभ्यर्थी अपनी परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। वही दिन पर अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

गुरुवार को आयोजित पीसीएस मुख्य परीक्षा के दृष्टिगत एडीएम पीएल शाह ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। एडीएम ने बताया कि हरिद्वार में अभ्यर्थियों ने पांच केंद्रों पर परीक्षा दी। दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। हरिद्वार में 2414 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। पहली पाली की परीक्षा में 1258 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1156 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 1239 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 1175 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। लोक सेवा आयोग ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए दो वीडियोग्राफर की तैनाती की थी। परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई गई है। एडीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू की गई थी। परीक्षा के दौरान सार्वजनिक सभा और जुलूस पर प्रतिबंध रहा। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का आयोजन हुआ।हरिद्वार में पीसीएस मुख्य की परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के हाल एक से चार तक, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर, एंजेल्स अकेडमी बहादराबाद, पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद, स्वामी भूमानंद नर्सिंग कॉलेज रानीपुर झाल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

About Author